Monday, January 29, 2018

मुरादाबाद का ये खिलाडी भी खेलेगा आईपीएल,नाम जानकर चकित हो जायँगे आप

मुरादाबाद:- इस आईपीएल में मुरादाबाद मंडल के  जिला संभल से मोहसिन मुम्बई की तरफ से खेलेंगे।मुम्बई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा है।आपको बता दे मोहसिन एक तेज़ गति के गेंदबाज है और उत्तर प्रदेश की तरफ से सैय्यद मुस्ताक ट्रॉफी में खेल रहे है।।उनकी इस कामयबी में परिवार जनों और दोस्तों में खुसी का माहौल है।